नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण (Air pollution) धीरे-धीरे गंभीर  होने लगा है. शनिवार को दिल्ली (Delhi) का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 364 और नोएडा का 434 रहा. दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण के हालात आज भी खतरनाक रहने की आशंका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हवा का बहाव कम होने से स्मॉग की समस्या बढ़ी
बता दें कि सर्दियों की शुरुआत में हवा के बहाव में कमी आने से धूल के कण ऊपर नहीं उठ पाते. जिससे धूल और कोहरे की मोटी परत (smog) वायुमंडल में छाई रहती है. इस बार भी सर्दियों के आगमन के साथ ही स्मॉग की शुरुआत भी हो गई है. 


दिल्ली के तीन इलाकों में हालात खराब
रविवार सुबह दिल्ली के तीन इलाकों में हवा की क्वॉलिटी का सूचकांक (AQI) 400 से भी ऊपर रहा. इस वजह से इन इलाकों प्रदूषण गंभीर स्थिति में है. दिल्ली पल्युशन कंट्रोल कमिटी के मुताबिक, दिल्ली के बवाना में 422, मुंडका में 423 और जहांगीरपुरी में 416 AQI है. यानी कि इन इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. 


ये भी पढ़े- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले- भारत में कोरोना से नुकसान कम


NCR के इलाके भी बेहाल
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी हाल बेहाल है. दिल्ली और एनसीआर दो दिन से खुलकर सांस लेने को तरस रहे हैं. गाजियाबाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां शनिवार को हवा की क्वॉलिटी वाला सूचकांक (AQI) 373 रहा. माना जा रहा है दीवाली तक स्थिति और भी बिगड़ सकती है. 


LIVE TV