लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत जेल में बंद डॉक्टर कफील खान की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए उम्मीद जताई कि उन्हीं की तरह झूठे मुकदमों में फंसाए गए वरिष्ठ सपा नेता आजम खां को भी जल्द इंसाफ मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, 'उच्च न्यायालय द्वारा डॉक्टर कफील की रिहाई के आदेश का देश-प्रदेश के हम सभी इंसाफ पसंद लोगों ने सहर्ष स्वागत किया है. उम्मीद है झूठे मुकदमों में फंसाये गये आजम खान जी को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा.' 


उन्होंने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारियों का अन्याय तथा अत्याचार हमेशा नहीं चलता.



डॉ. कफील खान ने कहा, लोगों को शुक्रिया
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के बाद डॉ. कफील खान को मंगलवार मध्य रात्रि मथुरा जेल से रिहा कर दिया गया.


जेल से रिहाई के बाद डॉ. कफील खान ने अदालत का शुक्रिया अदा किया. साथ ही कहा कि वह उन तमाम शुभचिंतकों के भी हमेशा आभारी रहेंगे जिन्होंने उनकी रिहाई के लिए आवाज उठाई.


डॉ. कफील खान ने कहा कि प्रशासन उन्हें अब भी रिहा करने को तैयार नहीं था लेकिन लोगों की दुआ की वजह से वह रिहा हुए हैं, मगर आशंका है कि सरकार उन्हें फिर किसी मामले में फंसा सकती है.


ये भी देखें-


बता दें कि डॉ. कफील खान संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ पिछले साल अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत करीब साढ़े सात महीने से मथुरा जेल में बंद थे.


इनपुट: भाषा


ये भी देखें-