14 दिन पहले थमी अमरनाथ यात्रा, 3.43 लाख भक्‍तों ने किए दर्शन, अब लौट रहे हैं श्रद्धालु
topStories1hindi558385

14 दिन पहले थमी अमरनाथ यात्रा, 3.43 लाख भक्‍तों ने किए दर्शन, अब लौट रहे हैं श्रद्धालु

आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए जम्‍मू-कश्‍मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. 1 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान 2 अगस्‍त तक कुल 3.43 लाख भक्‍तों ने दर्शन किए हैं.

14 दिन पहले थमी अमरनाथ यात्रा, 3.43 लाख भक्‍तों ने किए दर्शन, अब लौट रहे हैं श्रद्धालु

नई दिल्‍ली : आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए जम्‍मू-कश्‍मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. जम्‍मू-कश्‍मीर प्रशासन की ओर से शुक्रवार को जारी एडवाइजरी में अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्‍द से जल्‍द कश्‍मीर घाटी छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. वैसे तो अमरनाथ यात्रा 15 अगस्‍त को रक्षाबंधन के पर्व पर संपन्‍न होनी थी, लेकिन इसे 14 दिन पहले ही रोक दिया गया है. 1 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान 2 अगस्‍त तक कुल 3.43 लाख भक्‍तों ने दर्शन किए हैं. शुक्रवार को प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी के साथ ही 704 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए. अब अमरनाथ यात्री प्रशासन की एडवाइजरी के बाद घाटी से अपने घरों को लौट रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news