मोदी जी ने J&K को अनुच्‍छेद 370 से मुक्‍त किया, अब वहां आतंकवाद भी खत्‍म होगा : अमित शाह
Advertisement
trendingNow1561511

मोदी जी ने J&K को अनुच्‍छेद 370 से मुक्‍त किया, अब वहां आतंकवाद भी खत्‍म होगा : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू के कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर चेन्‍नई में किताब का विमोचन करने पहुंचे.

चेन्‍नई में बोले गृह मंत्री अमित शाह.
चेन्‍नई में बोले गृह मंत्री अमित शाह.

नई दिल्‍ली : गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चेन्‍नई में उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू के कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर किताब का विमोचन किया. कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि मोदी जी ने जम्‍मू-कश्‍मीर को अनुच्‍छेद 370 से मुक्‍त कर दिया. अब मुझे भरोसा है कि राज्‍य से आतंकवाद भी खत्‍म हो जाएगा. उन्‍होंने कहा कि अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद अब जम्‍मू-कश्‍मीर में विकास होगा.

किताब का विमोचन करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्‍छेद 370 के हटाए जाने पर कहा, 'गृह मंत्री के नाते मेरे मन में तनिक भी संकोच नहीं था कि क्या होगा. क्‍योंकि इससे कश्मीर का विकास होगा. लेकिन ये डर था कि राज्यसभा में क्या होगा. वेंकैया जी की वजह से ही सभी ने इसपर समर्थन किया. मुझे विश्वास है कि अब कश्मीर से आतंकवाद खत्‍म होगा.

देखें LIVE TV

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह पुस्तक का टाइटल नहीं बल्कि उनके दो साल ने कार्यकाल और उनके जीवन की व्याख्या करता टाइटल हैं. मैं आज जरूर एक बात बताना चाहता हूं कि वेंकैया जी का जीवन अनुकरणीय है. आदर्श जीवन है. वेंकैया जी ने अनुच्‍छेद 370 हटाने के लिए आंदोलन किया था. और आज जब ये प्रस्ताव आया तो वो राज्यसभा के सभापति हैं.

सुपरस्‍टार रजनीकांत ने भी चेन्‍नई में आयोजित किताब विमोचन कार्यक्रम में शिरकत की. उन्‍होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू और कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाया जाना सरकार का अच्‍छा फैसला है. इसके लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई. रजनीकांत ने आगे कहा कि पीएम मोदी और शाह कृष्‍ण-अर्जुन की तरह हैं.

Trending news

;