Advertisement
trendingNow1492732

भारत के विकास प्रयासों की अगुआई के लिए आंध्र प्रदेश तैयार : राज्यपाल

राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां इंदिरा गांधी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद लोगों को संबोधित किया.

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

अमरावती (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने कहा कि केंद्र के “शत्रुतापूर्ण बर्ताव” और प्रतिकूल माहौल के बावजूद राज्य विकास एवं सुशासन तथा लोगों की खुशहाली के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने के देश के प्रयासों की अगुवाई करने के वास्ते तैयार है. 

राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां इंदिरा गांधी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद लोगों को संबोधित किया.

राज्यपाल ने कहा कि आंध्र प्रदेश ने भारत के 7.3 की समग्र विकास दर के मुकाबले अकेले 10.52 प्रतिशत की औसत विकास दर दर्ज की है और वह सर्वश्रेष्ठ आर्थिक प्रदर्शक के तौर पर उभरा है. उन्होंने कहा, “शत्रुतापूर्ण रवैये एवं प्रतिकूल माहौल के बावजूद आंध्र प्रदेश, अपने पुनर्गठन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने का संकल्प कर और संकट को अवसर में बदल कर व्यापक स्तर पर विकास के रास्ते से हटा नहीं.” 

Add Zee News as a Preferred Source

नरसिम्हन ने कहा, “2014 में राज्य के बंटवारे के बाद हमारी राह में आई मुश्किलों के बावजूद, राज्य सरकार ने अथक प्रयास किया और राजकोषीय, आर्थिक एवं सामाजिक स्थितियों में उल्लेखनीय सुधार किया.’’ इस मौके पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री (गृह) एन चिन्ना राजप्पा, मुख्य सचिव अनिल चंद्र पुनेथा, पुलिस महानिदेशक राम प्रवेश ठाकुर और अन्य लोग मौजूद थे.

About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news