जयंती भानुशाली हत्याकांड: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरते ही पूर्व बीजेपी नेता गिरफ्तार
trendingNow1506568

जयंती भानुशाली हत्याकांड: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरते ही पूर्व बीजेपी नेता गिरफ्तार

गुजरात सीआईडी-अपराध ने मुख्य आरोपी तथा बीजेपी के पूर्व नेता छबील पटेल को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया.

जयंती भानुशाली हत्याकांड: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरते ही पूर्व बीजेपी नेता गिरफ्तार

अहमदाबाद: गुजरात के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली हत्याकांड के दो महीने से भी ज्यादा समय गुजर जाने के बाद मुख्य आरोपी तथा बीजेपी के पूर्व नेता छबील पटेल को गुरुवार सुबह अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. गिरफ्तारी गुजरात सीआईडी-अपराध ने की है.

पुलिस महानिदेशक (सीआईडी-अपराध) आशीष भाटिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पटेल ने अपने राजनीतिक विरोधी भानुशाली की हत्या की साजिश में मुख्य भूमिका निभाने की बात कबूल कर ली है.

भाटिया ने कहा कि पटेल इस साल आठ जनवरी को ट्रेन में भानुशाली की गोली मारकर हत्या किये जाने जाने की घटना से पहले दो जनवरी को ओमान के मस्कट भाग गया था. इसके बाद पटेल दस जनवरी को अमेरिका चला गया तथा न्यूजर्सी में अपनी बेटी के साथ रहने लगा. 

भाटिया ने कहा, आज सुबह न्यूयॉर्क से आ रही उड़ान जैसे ही अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरी, पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया. पटेल ने कबूल किया कि उसने भानुशाली की हत्या में मुख्य भूमिका निभाई. पटेल ने बताया कि कैसे उसने निशानेबाज अपराधियों से संपर्क किया तथा भानुशाली पर नजर रखी.

पटेल तथा भानुशाली कच्छ जिले की अबदासा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Trending news