लेह पहुंचे राम माधव ने कहा कि यह हमारे लिए विशेष स्वतंत्रता दिवस है. हम लद्दाख के लिए खुश हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद अलग केंद्र शासित प्रदेश बनने जा रहे लद्दाख में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह बेहद हर्षोल्लास से मनाया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने लेह पहुंचकर लद्दाख के लोगों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया. इस दौरान लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने उनका स्वागत किया.
लेह पहुंचे राम माधव ने कहा कि यह हमारे लिए विशेष स्वतंत्रता दिवस है. हम लद्दाख के लिए खुश हैं. जम्मू-कश्मीर से अलग होकर केंद्र शासित प्रदेश बनने का लद्दाख के लोगों का सपना अब पूरा हुआ है.
देखें LIVE TV
उनके अलावा लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने भी लेह में स्वतंत्रता दिवस मनाया. सांसद नामग्याल का कहना है कि भारत के इतिहास में पहला स्वतंत्रता दिवस है, जो 7 दशक के संघर्ष के बाद अचीव किया. इसे पूरे जश्न के साथ मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लद्दाखवासियों की तरफ से धन्यवाद करना चाहूंगा, पीएम के दिल में लद्दाख के लिए अलग जगह है.
सांसद ने कहा कि पूरे देश के नागरिक जान चुके हैं, नेहरू जी किस तरह लद्दाख को देखते थे, आज के पीएम लद्दाख को किस तरह देखते हैं. ये दो पीएम के विचार का अंतर है, वो स्पष्ट है. सरकार की नीति नीयत स्पष्ट है, जो भी कदम लिया है उसमें एक भी जान नहीं गई है.