मुंबई: उद्धव सरकार के लिए दूसरी अग्निपरीक्षा माने जा रहा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव अब एक औपचारिकता बनकर रह गया है. विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में महाविकास आघाडी की तरफ से कांग्रेस (congress) के नाना पाटोले अब निर्विरोध चुने जाएंगे.
बीजेपी (bjp) की तरफ से किशन कथोरे ने नामांकन दाखिल किया था लेकिन सभी के अनुरोध पर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. एनसीपी नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने कहा, 'पहले विपक्ष ने भी विधानसभा अध्यक्षपद के लिए उम्मीदवार खड़ा किया था, लेकिन हमारे विधायकों की तरफ से किए गए अनुरोध और विधानसभा की शुचिता बनाए रखने के लिए उन्होंने नाम वापस ले लिया है.'
Chagan Bhujbal, NCP on Maharashtra Assembly Speaker Election: Earlier, Opposition also filled form for the post of Assembly Speaker, but after request by other MLAs and to keep dignity of Assembly intact, they have taken back the name. Now, election of Speaker to happen unopposed pic.twitter.com/V1FUeThMnK
— ANI (@ANI) December 1, 2019
नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र विधान सभा अध्यक्ष को निर्विरोध चुनने की परंपरा रही है और आज भी वही परंपरा कायम रहेगी और अध्यक्ष निर्विरोध चुन कर आएगा.
बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'सत्ताधारी पार्टियों ने बीजेपी से गुजारिश की थी कि परंपरा के मुताबिक विधानसभा का अध्यक्ष बिना विरोध चुना जाए और उस पर कोई विवाद ना हो, इसलिए हमने फैसला किया है कि हमारे उम्मीदवार किशन कथोरे ने अपना नामांकन वापस लिया है और महाराष्ट्र की परंपरा के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाएंगे.