पणजी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मिली हार पर मंथन करेगी भाजपा : उत्पल पर्रिकर
Advertisement

पणजी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मिली हार पर मंथन करेगी भाजपा : उत्पल पर्रिकर

उपचुनाव में बेहद सक्रियता से प्रचार करने वाले उत्पल का कहना है कि वह हार के कारणों की समीक्षा करेंगे और अगली बार सीट जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.

गोवा के दिवंगत पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे हैं उत्‍पल पर्रिकर. फाइल फोटो

पणजी : गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर ने रविवार को कहा कि भाजपा पणजी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मिली हार को लेकर मंथन करेगी. गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर अपने निधन तक इसी सीट से विधायक रहे थे.

गुरुवार को आए परिणाम में इस सीट से कांग्रेस के एतानासिओ मोंसेरात ने भाजपा के सिद्धार्थ कुंकोलीकर को 1,700 से ज्यादा वोटों से हराया. पर्रिकर के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी. उससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में कुंकोलीकर इस सीट से निर्वाचित हुए थे, लेकिन 2017 में उन्होंने पर्रिकर के लिए यह सीट छोड़ दी थी.

 

पहले इस सीट से टिकट के लिए जिन लोगों के नाम पर विचार किया गया था, उनमें उत्पल पर्रिकर भी शामिल थे. उपचुनाव में बेहद सक्रियता से प्रचार करने वाले उत्पल का कहना है कि वह हार के कारणों की समीक्षा करेंगे और अगली बार सीट जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.

Trending news