तरनतारन (पंजाब) : पंजाब के तरनतारन (Tarantaran blast) में बुधवार देर रात तेज धमाका हुआ है. इस धमाके में दो लोगों की मौत हुई है. हालांकि अभी इस धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है. साथ ही मरने वालों की भी पहचान अभी नहीं हो पाई है. धमाके की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस विस्‍फोट की प्रकृति क्‍या थी और किस कारण से यह धमाका हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें LIVE TV


बता दें कि बुधवार को ही पंजाब के बटाला में एक आतिशबाजी के कारखाने में तेज विस्‍फोट हुआ था. इस विस्‍फोट के बाद पूरा कारखाना धराशायी हो गया. इस घटना में अब तक 23 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 27 लोग घायल हैं. मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की ओर से इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये का मुआवजा घोषित किया गया है. साथ ही गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है. इसके अलावा मामूली रूप से घायल लोगों को 25-25 हजार रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की गई है.