कोलकाता: दम दम नगर निगम के ऑफिस के पास बम धमाका, एक की मौत, 10 घायल
Advertisement

कोलकाता: दम दम नगर निगम के ऑफिस के पास बम धमाका, एक की मौत, 10 घायल

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से लोहे के कण बरामद हुए हैं. लेकिन यहां किसी तरह का गन पावडर नहीं मिला है जिससे धमाके के कारणों का ठीक-ठीक पता चल सके. 

बहुमंजिला इमारत की भूतल पर स्थित फल की एक दुकान के बाहर ब्लास्ट हुआ.

सॉमेन भट्टाचार्य, कोलकाता: कोलकाता के दमदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत काजिपारा में स्थित एक बहुमंजिला इमारत के सामने हुए बम धमाके में एक बच्चे के मरने की खबर है. हादसे में दस अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस इमारत के सामने यह धमाका हुआ है वहां नगर निगम का दफ्तर है. पश्चिम बंगाल पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि काजीपारा क्षेत्र के बहुमंजिला इमारत की भूतल पर स्थित फल की एक दुकान के बाहर सुबह नौ बजे हाई इंटेंसिटी ब्लास्ट हुआ.

धमाके के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. फॉरेंसिक टीमें घटना स्थल पर पहुंच गई हैं और धमाके के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से लोहे के कण बरामद हुए हैं. लेकिन यहां किसी तरह का गन पावडर नहीं मिला है जिससे धमाके के कारणों का ठीक-ठीक पता चल सके. 

यह भी पढ़ें: 'भाषा' को बचाने के लिए रेल लाइन पर उतरे आदिवासी, 3 राज्यों की सेवाएं हुईं प्रभावित

अधिकारी ने कहा कि इस बम धमाके में कम से कम 11 लोग घायल हो गए. घायलों को सरकारी आरजी कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, अस्पताल में इलाज के दौरान 8 वर्षीय बच्चे बिभास घोष की मौत हो गई. बैरकपुर सिटी पुलिस कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘पहले हमें लगा कि यह सिलिंडर विस्फोट था लेकिन ऐसा नहीं था. हम लोग विस्तृत जानकारी हासिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं. फॉरेंसिक एक्सपर्ट सीआईडी बम निरोधक दस्ते के साथ क्षेत्र की जांच कर रहे हैं.' 

यह भी पढ़े: VIDEO: कोलकाता पुल हादसे में घायलों की संख्या 19 पहुंची, NDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी

इस इमारत में दक्षिणी दम दम नगर निगम के अध्यक्ष पंचू रॉय का कार्यालय भी है. उनका दावा है कि यह विस्फोट उन्हें निशाने पर रखकर किया गया था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, रॉय किसी राजनीतिक पार्टी नाम लेते-लेते रूक गए और उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे उसी पार्टी का हाथ है जो पूरे बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों पर हमले कर रहे हैं.

उन्होंने समाचार एजेंसी को बताया, ‘यह सुनियोजित तरीके से किया गया विस्फोट है. उन्होंने मुझे और अन्य तृणमूल कार्यकर्ताओं को मारने की साजिश रची क्योंकि इससे लोगों में घबराहट पैदा होगी और वह इस क्षेत्र में पैठ बनाएंगे.' जब उनसे पूछा गया कि क्या यह विस्फोट तृणमूल कांग्रेस की आपसी लड़ाई का नतीजा है तो उन्होंने कहा कि दक्षिणी बंगाल में यह कोई मुद्दा नहीं है.

 

ये भी देखे

Trending news