कर्नाटक: निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, एक की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने के बाद से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: कर्नाटक के कुमारेश्वर नगर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है. दरअसल, यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक गिर गई. हादसे के बाद इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मलबे में अभी भी करीब 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम और बचाव दल ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने के बाद से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
#SpotVisuals: An under-construction building collapses in Kumareshwar Nagar, Dharwad, many feared trapped; Search and rescue operation underway#Karnataka pic.twitter.com/zOfdnPH2zD
— ANI (@ANI) March 19, 2019
हादसे के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा है कि धारवाड़ में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने की जानकारी पाकर दुखी हूं. मुख्य सचिव को घटनास्थल पर बचाव कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही मुख्य सचिव को मौके पर अतिरिक्त संसाधन और विशेषज्ञों के बचाव दल को स्पेशल फ्लाइट से धारवाड़ भेजने को कहा जा चुका है. बताया जा रहा है कि मलबे में करीब 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है.