सरकारी धन के गलत इस्तेमाल का मामला, CBI ने देश में 9 जगहों पर की छापेमारी
सीबीआई ने आइजोल, इंफाल और गुरुग्राम छापेमारी की है.
Trending Photos

नई दिल्ली: सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को सरकारी फंड (government funds) के गलत इस्तेमाल के केस में 9 जगहों पर छापेमारी की. सीबीआई ( raids) ने आइजोल, इंफाल और गुरुग्राम छापेमारी की है. बता दें सीबीआई ने मणिपुर (Manipur) डेवेलपमेंट सोसाइटी के तत्कालीन चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह और अन्य के खिलाफ मणिपुर सरकार की मांग पर केस दर्ज किया था.
आरोप है कि इबोबी ने मणीपुर डेवलपमेंट सोसोयटी के चेयरमैन के तौर पर 518 करोड़ के सरकारी फंड में से 332 करोड़ के सरकार का फंड का गलत इस्तेमाल किया. यह पैसा विकास कार्यों के लिए दिया गया था. बता दें इबोबी 30 जून 2009 से 6 जुलाई 2017 तक मणिपुर डेवलपमेंट सोसयटी के चेयरमैन रहे.
गौरतलब है कि इबोबी 7 मार्च 2002 से 15 मार्च 2017 तक मणिपुर के मुख्यमंत्री रहे हैं
More Stories