जम्मू कश्मीरः पर्यटन को बढ़ावा देने पर है सरकार का Focus, बनाया है कुछ खास प्लान
Advertisement
trendingNow1567700

जम्मू कश्मीरः पर्यटन को बढ़ावा देने पर है सरकार का Focus, बनाया है कुछ खास प्लान

इस प्लान के तहत केंद्र सरकार राज्य के टूरिस्ट गाइड को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही राज्य में टूरिस्टों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

जम्मू कश्मीरः पर्यटन को बढ़ावा देने पर है सरकार का Focus, बनाया है कुछ खास प्लान

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब सरकार का राज्य के बड़ा प्लान है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कश्मीर में पर्यटन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने मेगा प्लान तैयार किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि अगले महीने पर्यटन मंत्रालय का प्रतिनिधिमण्डल राज्य का दौरा करेगा. पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल के साथ टीम पहले लेह जाएगी फिर घाटी की यात्रा करेगी इस दौरान उन जगहों को चिन्हित किया जाएगा जहां पर्यटन को बूस्ट किया जा सकता है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में पर्यटको को बढ़ाने के लिए पहले ही पर्यटन मंत्रालय की सिफारिश पर हिमालय की 137 पर्वत चोटियां को गृह और रक्षा मंत्रालय मंजूरी दे चुका है इसमें कश्मीर की पर्वत चोटिया भी शामिल है.

इस प्लान के तहत केंद्र सरकार राज्य के टूरिस्ट गाइड को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही राज्य में टूरिस्टों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. 

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद पटेल ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए कहा 'मोदी सरकार ने देश में पर्यटन बढ़ाने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है.

fallback

उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्रालय की सिफारिश पर हिमालय की 137 पर्वत चोटियां खोली गई हैं. ताकि देशी-विदेशी पर्यटक ट्रैकिंग के लिए हिमालय की इन चोटियों पर जा सकें. इन पर्वत चोटियों में देश की सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा भी है. अभी तक यहां जाने के लिए गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की अनुमति जरूरी होती थी. क्योंकि ये पर्वत चोटियां हिमाचल, सिक्किम, उत्तराखंड जैसे राज्यों में है और इनमें से कई संवेदनशील है.'

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार ने यह फैसला देश में विदेशी पर्यटकों को बढ़ाने के लिए लिया है. 

Trending news