नायडू ने कहा, ‘यदि मोदी आते हैं तो हमें उनसे सवाल करना चाहिए कि आंध्रप्रदेश को उसके अधिकार क्यों नहीं दिए गए. हमें उनसे पूछना चाहिए कि पहले किए गए सारे वादों का क्या हुआ.’
Trending Photos
अमरावती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार तेज करते हुए आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि उन्होंने जो वादे किए थे, उनको पूरा करने के बाद ही उन्हें राज्य में कदम रखना चाहिए.
उन्होंने टेलीकांफ्रेंस के दौरान सत्तारूढ़ दल तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के नेताओं से कहा,‘मोदी एक मार्च को विशाखापट्टनम आ रहे हैं. उन्होंने हमलोगों से जो वादे किए थे, उनको पूरा करने के बाद ही उन्हें राज्य में कदम रखना चाहिए.’ टीडीपी के एनडीए से अलग होने के बाद मोदी जब पहली बार राज्य की यात्रा पर 10 फरवरी को गुंटूर पहुंचे थे तब टीडीपी ने राज्य में प्रदर्शन किया था.
चंद्रबाबू की अगुवाई वाली टीडीपी ने विभाजन के बाद राज्य के साथ कथित नाइंसाफी के विरोध में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतातांत्रिक गठबंधन (एनडीए) छोड़ दिया था. तब चंद्रबाबू नायडू ने पूछा था,‘कौन सा चेहरा लेकर मोदी आंध्रप्रदेश आ रहे हैं?’
'हम राष्ट्रीय स्तर पर उन्हीं दलों का समर्थन करेंगे जो हमारे पक्ष में खड़ा रहेंगे’
मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर पांच साल तक विशेष राज्य दर्जा नहीं देकर आंध्रप्रदेश के साथ विश्वासघात का आरोप लगाया. उन्होंने कहा,‘(कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी ने कल तिरूपति में यही बात कही. उन्होंने आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का स्पष्ट वादा किया. हम राष्ट्रीय स्तर पर उन्हीं दलों का समर्थन करेंगे जो हमारे पक्ष में खड़ा रहेंगे.’
नायडू ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘यदि मोदी आते हैं तो हमें उनसे सवाल करना चाहिए कि आंध्रप्रदेश को उसके अधिकार क्यों नहीं दिए गए. हमें उनसे पूछना चाहिए कि पहले किए गए सारे वादों का क्या हुआ.’
(इनपुट - भाषा)