गुजरात: पाटीदार आंदोलन के बाद जहां कांग्रेस हुई थी मजबूत, वहां के 7 नेता बीजेपी में शामिल
topStories1hindi567107

गुजरात: पाटीदार आंदोलन के बाद जहां कांग्रेस हुई थी मजबूत, वहां के 7 नेता बीजेपी में शामिल

 डिप्टी सीएम नितिन पटेल का दावा है कि मेहसाणा और गुजरात की विकास को ध्यान में रखकर कांग्रेस के सदस्यों ने भाजपा का रुख किया है.

गुजरात: पाटीदार आंदोलन के बाद जहां कांग्रेस हुई थी मजबूत, वहां के 7 नेता बीजेपी में शामिल

मेहसाणा, गुजरात: मेहसाना नगरपालिका में अब भारी उथल-पुथल होने वाली है. मेहसाणा नगरपालिका के प्रमुख सहित 7 लोग आज कांग्रेस छोड़ के भाजपा में शामिल हो गए. मेहसाना नगरपालिका में कांग्रेस का शासन है. लेकिन अब कांग्रेस के हाथ में से मेहसाणा नगरपालिका भी छिन जाएगी. डिप्टी सीएम और उत्तर गुजरात के दिग्गज नेता नितिन पटेल के हाथों मेहसाणा नगरपालिका के कांग्रेस के सदस्यों ने कमर का केस पहना. मेहसाणा नगर पालिका में जब चुनाव हुए तब पाटीदार आंदोलन जोरों पर था और उसके ही परिणाम मेहसाणा में 29 सीटों पर कॉन्ग्रेस और 15 सीटों पर भाजपा के सदस्यों की जीत हुई थी.


लाइव टीवी

Trending news