दिल्ली पुलिस में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख शुरू की गई कोरोना हेल्पलाइन
Advertisement

दिल्ली पुलिस में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख शुरू की गई कोरोना हेल्पलाइन

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली पुलिस के लिए एक नई कोरोना हेल्पलाइन की शुरुआत की. 

दिल्ली पुलिस में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख शुरू की गई कोरोना हेल्पलाइन

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली पुलिस के लिए एक नई कोरोना हेल्पलाइन की शुरुआत की. इंडियन मेडिकल काउंसिल के सहयोग से दिल्ली पुलिस के तमाम पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की मेडिकल सहायता और काउंसिलिंग के लिए यह हेल्पलाइन शुरू की गई है. इसके लिए दो मोबाइल नंबर (9999672238 और 9999672239) भी जारी किए गए हैं, जिन पर कॉल करके पुलिसकर्मी या उनके परिवार के सदस्य कोरोना से बचने या संक्रमित होने के उपायों को लेकर सलाह ले सकेंगे.

यह सुविधा पूरी तरह फ्री है और हफ्ते के सातों दिन काम के घंटों के दौरान उपलब्ध रहेगी. इस हेल्पलाइन को शुरू करने के लिए पुलिस कमिश्नर ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और डॉक्टरों का शुक्रिया ​अदा किया और उन्हें डॉक्टर्स डे की बधाई देते हुए कहा कि इससे पुलिसकर्मियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने या संक्रमण के दौरान एहतियात बरतने में काफी मदद मिलेगी.

ये भी देखें:

Trending news