1,30,000 Vs 600: PM मोदी ने 4 विकसित देशों से इस कारण की UP की तुलना
Advertisement
trendingNow1701988

1,30,000 Vs 600: PM मोदी ने 4 विकसित देशों से इस कारण की UP की तुलना

उन्होंने कहा कि आज अगर इन चारों देशों की कुल जनसंख्या जोड़ दें तो वह भी उत्तर प्रदेश के 24 करोड़ की जनसंख्या के बराबर होगी.

1,30,000 Vs 600: PM मोदी ने 4 विकसित देशों से इस कारण की UP की तुलना

लखनऊ: पीएम मोदी ने 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' की शुरुआत करते हुए कोरोना के खिलाफ जंग में यूपी की सराहना करते हुए कहा कि योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में राज्‍य ने 'आपदा' को 'अवसर' के रूप में बदल दिया.  वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने कहा, 'इसके लिए मैं उत्तर प्रदेश के 24 करोड़ नागरिकों की सराहना करता हूं. विशेष रूप से नमन करता हूं. आपने जो काम किया है, वह पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है . आप सबने मिलकर यूपी को जिस मुश्किल स्थिति में संभाला है, आने वाले अनेक वर्षो तक उत्तर प्रदेश का हर बच्चा, हर परिवार इसको बड़े गर्व से याद रखेगा. आने वाली पीढि़यां याद रखेंगी.'

उत्तर प्रदेश दुनिया के कई देशों से बड़ा राज्य
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयास और उपलब्धियां इसलिए विराट हैं क्योंकि यह सिर्फ एक राज्य भर नहीं है. अगर 24 करोड़ की जनता की बात करें तो ये हमारा उत्तर प्रदेश दुनिया के कई देशों से बड़ा राज्य है. पीएम मोदी ने कहा कि इस उपलब्धि को उत्तर प्रदेश के लोग खुद महसूस कर रहे हैं लेकिन इसको हम तब ज्यादा अच्छी तरह समझ पाते हैं और ये आंकडे़ जब जानेंगे तो हम हैरान हो जाएंगे . तुलना करने से पता चलता है कि आज उत्तर प्रदेश ने कितनी बडी सिद्धि प्राप्त की है. हम यूरोप के चार बडे़ देश देखें... इंग्‍लैंड, फ्रांस, इटली और स्पेन. ये देश दो सौ—ढाई सौ साल तक दुनिया में सुपर पावर हुआ करते थे. आज भी दुनिया में उनका दबदबा है.

Corona Crisis के बीच UP में करोड़ों नौकरियां, Twitter पर HIT '#योगी का आत्मनिर्भर_UP'

 

उन्होंने कहा कि आज अगर इन चारों देशों की कुल जनसंख्या जोड़ दें तो वह भी उत्तर प्रदेश के 24 करोड़ की जनसंख्या के बराबर होगी. कोरोना महामारी में इन चार देशों में कुल मिलाकर एक लाख 30 हजार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि उतनी ही जनसंख्या वाले हमारे उत्तर प्रदेश में 600 लोगों की जान गई. मोदी ने कहा, 'कहां एक लाख 30 हजार की मृत्यु और कहां 600 की मृत्यु .'

प्रधानमंत्री ने कहा कि उक्त चार देशों ने मिलकर कितने प्रयास किये, फिर भी उनके यहां उत्तर प्रदेश से कई गुना ज्यादा जानें गई . ये देश विकसित हैं, उनके पास संसाधन भी हैं लेकिन फिर भी अपने नागरिकों को बचाने में उन्हें वह सफलता नहीं मिली जो सफलता उत्तर प्रदेश को मिली. इसके लिए हर उत्तर प्रदेश वासी और हर भारतवासी को गर्व होगा.

उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास क्या नहीं है, सब कुछ है. साधन, संसाधन, आधुनिक टेक्‍नोलॉजी किसी चीज की कमी नहीं है लेकिन फिर भी आज अमेरिका कोरोना से बहुत बुरी तरह प्रभावित है. यह भी याद रखिये कि अमेरिका की जनसंख्या करीब 33 करोड़ है. अमेरिका में अब तक एक लाख 25 हजार की मौत हो चुकी है जबकि हमारे उत्तर प्रदेश में 600 लोगों की मृत्यु हुई है.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'अगर सीएम योगी ने और उत्तर प्रदेश के उनके सभी साथियों ने, उत्तर प्रदेश सरकार ने सही से तैयारी नहीं की होती, अगर यूपी में भी अमेरिका की तरह तबाही मची होती तो आज उत्तर प्रदेश में 600 नहीं, 85 हजार लोगों की जान जा सकती थी.'

उन्होंने कहा, 'लेकिन जो मेहनत यूपी की सरकार ने की है, हम कह सकते हैं कि एक प्रकार से अब तक कम से कम 85 हजार लोगों का जीवन बचाने में वो कामयाब हुए हैं. आज अगर हम अपने नागरिकों का जीवन बचा पा रहे हैं तो ये भी अपने आप में एक संतोष का विषय है और देश का आत्मविश्वास भी उसके कारण बढ़ता है.'

Trending news