मुंबई: धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 3,000 के पार
Advertisement

मुंबई: धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 3,000 के पार

मुंबई के धारावी इलाके में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के बाद इस इलाके में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,000 से अधिक हो गई. 

फ़ाइल फोटो

मुंबई: मुंबई के धारावी इलाके में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के बाद इस इलाके में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,000 से अधिक हो गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि धारावी में संक्रमितों की कुल संख्या 3,018 हो गई है. यहां संक्रमितों की संख्या 21 जुलाई को 2,500 से अधिक हो गई थी.

अधिकारी ने बताया कि धारावी में 2,585 मरीज संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए हैं और इस समय 160 मरीज उपचाराधीन हैं. नगर निकाय ने इलाके में संक्रमण के कारण मारे गए लोगों की संख्या की जानकारी नहीं दी है. एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी-बस्ती वाला इलाका धारावी 2.5 वर्ग किलोमीटर से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला है और यहां 6.5 लाख से भी अधिक लोग रहते हैं.

Trending news