महाराष्ट्र: कोरोना की चपेट में पुलिसकर्मी, 24 घंटे में 346 संक्रमित, दो की मौत
महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे के दौरान 346 पुलिसकर्मी कोरोना (Coronavirus) संक्रमित पाए गए हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे के दौरान 346 पुलिसकर्मी कोरोना (Coronavirus) संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में दो पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हुई है. महाराष्ट्र पुलिस के अब तक कुल 14641 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. इनमें 2741 एक्टिव केस हैं जबकि 11752 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 148 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: जनधन योजना के 6 साल पूरे, 40 करोड़ से ज्यादा खुले खाते, जानिए पीएम मोदी ने क्यों कहा 'गेमचेंजर'?
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 77,266 नए केस सामने आए हैं. यह एक नया रिकॉर्ड है. इससे पहले एक दिन में इतने कोरोना केस कभी नहीं आए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 1,057 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हुई है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33,87,501 पहुंच गई है. इसमें 7,42,023 मामले एक्टिव हैं और 25,83,948 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, कोरोना के कारण 61,529 लोग जान गंवा चुके हैं.
ये भी देखें-