Coronavirus: दिल्ली के तेजी से सुधर रहे हालात, 77% से ज्यादा हुआ रिकवरी रेट
Advertisement
trendingNow1709337

Coronavirus: दिल्ली के तेजी से सुधर रहे हालात, 77% से ज्यादा हुआ रिकवरी रेट

 दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट बढ़कर 77 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गया है. 

दिल्ली में कोरोना का कहर.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट बढ़कर 77 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गया है. देश की राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,089 नये मामले दर्ज किये गए. जिससे बाद राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 1.09 लाख से ज्यादा हो गई. हालांकि राहत की बात यह है कि अबतक कोरोना से कुल 84,694 मरीज ठीक भी हुए हैं.

  1. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या
  2. राज्य में रिकवरी रेट भी बढ़कर 77 प्रतिशत से हुआ ज्यादा
  3. शुक्रवार को राज्य में 2,089 नये कोरोना मामले हुए दर्ज
  4.  

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 42 लोगों की मौत हुई है. 23 जून को राष्ट्रीय राजधानी में अब तक के सर्वाधिक 3,947 मामले दर्ज किये गए थे. जबकि कोविड-19 से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 3,258 थी. अबतक दिल्ली में कोरोना से कुल 3,300 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: UP में शुरू हुआ 55 घंटे का Lockdown, घर से निकलने से पहले जान लें जरूरी बातें

दिल्ली में बढ़ रहा रिकवरी रेट

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी रेट भी बढ़कर  77.60 फीसदी हो गया है. दिल्ली में 22,961 टेस्ट हुए, जिसमें से 2,089 पॉजिटिव केस यानी पॉजिटिव रेट 9.09 रहा. 

Trending news