31 जुलाई को खत्म होगा अनलॉक-2, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिनेमा हॉल खोलने पर विचार
Advertisement

31 जुलाई को खत्म होगा अनलॉक-2, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिनेमा हॉल खोलने पर विचार

देश में कोरोना वायरस (coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अनलॉक-2 (Unlock-2) की मियाद 31 जुलाई को पूरी होने वाली है और अनलॉक-3 (Unlock-3) की शुरुआत होगी.

31 जुलाई को खत्म होगा अनलॉक-2, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिनेमा हॉल खोलने पर विचार

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अनलॉक-2 (Unlock-2) की मियाद 31 जुलाई को पूरी होने वाली है और अनलॉक-3 (Unlock-3) की शुरुआत होगी. अनलॉक-3 के साथ जहां लोगों के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी वहीं कोरोना के प्रसार को लेकर डर भी बना हुआ है.

अनलॉक-3 में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिनेमा हॉल को खोलने पर विचार किया जा रहा है. सिनेमा हॉल खोलने के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा जा चुका है. अनलॉक-3 के लिए जनता काफी बेसब्र है. लोगों के दिमाग में यही है कि सरकार किन-किन चीजों में ढील देने वाली है. 

ये भी पढ़ें: आचार संहिता उल्लंघन मामले में CM येदियुरप्पा को झटका, कनार्टक की अदालत ने जारी किया सम्मन

25 से 50 फीसदी दर्शकों के साथ खुल सकते हैं मल्टीप्लेक्स
सिनेमाघर मालिकों और सूचना प्रसारण मंत्रालय की बैठक हुई ही. इस बैठक में मंत्रालय ने सिनेमाघरों के मालिकों के सामने प्रस्ताव रखा है कि वह 25 से 50 फीसदी दर्शकों के साथ मल्टीप्लेक्स, सिंगल विंडो सिनेमाघर खोल सकते हैं. 

ये भी देखें-

Trending news