अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के भाई और अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज
trendingNow1546200

अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के भाई और अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि यह मामला तुकी के राज्य के लोक कल्याण मंत्री रहते हुए बिना अनुबंध आमंत्रित किये परिजन को ठेके देने से जुड़ा है.

अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के भाई और अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

नई दिल्ली : सीबीआई ने अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के भाई नबाम हरि, उनकी पत्नी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सरकारी ठेकों में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज किया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि यह मामला तुकी के राज्य के लोक कल्याण मंत्री रहते हुए बिना अनुबंध आमंत्रित किये परिजन को ठेके देने से जुड़ा है.

अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शिलांग के उमरोई में एक केन्द्रीय विद्यालय के भवन निर्माण से संबंधित कार्य पर गुवाहाटी उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रारंभिक जांच की थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि तुकी की भाभी नबाम मेरी के मालिकाना हक वाली कंपनी मेरी एसोसिएट्स को कई ठेके दिये गये, जिसका यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में चालू खाता है. खाते में उनके पति नबाम हरि भी नामित हैं. अधिकारियों ने कहा कि ठेके 2005 से 2007 के बीच दिये गए.

Trending news