पुणे में तड़ीपार आरोपी ने साथियों संग वाहनों में की तोड़फोड़, गिरफ्तार
trendingNow1492968

पुणे में तड़ीपार आरोपी ने साथियों संग वाहनों में की तोड़फोड़, गिरफ्तार

इलाके में अपनी दहशत फैलाने के लिए सनी शिंदे और उसके साथियों ने यह तोड़फोड़ की है. जिन पांच वाहनों को तोडा़ गया है, उनमें एक एंबुलेंस भी है.

पुणे में तड़ीपार आरोपी ने साथियों संग वाहनों में की तोड़फोड़, गिरफ्तार

नई दिल्‍ली/पुणे (कैलाश पुरी) : पुणे में तड़ीपार आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पांच वाहनों में जबरदस्त तोड़फोड़ की है. यह दुस्‍साहसिक घटना पुणे के अप्पर इंदिरानगर इलाके में हुई है. तोड़फोड़ करके भागते समय पुलिस ने सनी शिंदे नामक आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है. 

इलाके में अपनी दहशत फैलाने के लिए सनी शिंदे और उसके साथियों ने यह तोड़फोड़ की है. जिन पांच वाहनों को तोडा़ गया है, उनमें एक एंबुलेंस भी है.

fallback
Caption

तोड़फोड़ करने के बाद वह बाइक पर सवार होकर वहां से भाग रहा था. तभी पुलिस ने उसे धरदबोचा. बिबवेवाडी पुलीस स्टेशन में शिंदे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Trending news