Jammu kashmir: प्रशासन की ओर से एहतियाती कदम उठाते हुए किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगा दिया है.
Trending Photos
श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर (Jammu kashmir) के किश्तवाड़ में आतंकी शुक्रवार को पीडीपी के जिलाध्यक्ष शेख नासिर हुसैन के पीएसओ का हथियार छीनकर फरार हो गए हैं. इससे इलाके में दहशत फैल गई. प्रशासन की ओर से एहतियाती कदम उठाते हुए किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगा दिया है. बता दें कि गुरुवार को पंजाब-जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर एक ट्रक में हथियारों का बड़ा जखीरा मिला था.
पुलिस ने कठुआ के लखनपुर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान इस हथियार की इस खेप को पकड़ा था. बताया जा रहा है कि यह हथियार पंजाब से श्रीनगर ले जाए जा रहे थे. ट्रक में किरयाने के सामान की आड़ में हथियारों को जम्मू कश्मीर पहुंचाया जा रहा था. पुलिस इन हथियारों के साथ 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
देखें LIVE TV
पुलिस ने इनके पास से 5 एके-47 रायफल बरामद की है. जिस ट्रक में हथियार मिले हैं उस पर श्रीनगर का नंबर लिखा थे. आतंकवादियों से 4.5 लाख रुपये भी बरामद हुए थे. शुरुआती जानकारी में पता चला है यह ट्रक पंजाब के अमृतसर से श्रीनगर के लिए चला था.