नौका हादसे में मरने वाले मछुआरों की संख्या हुई पांच
Advertisement

नौका हादसे में मरने वाले मछुआरों की संख्या हुई पांच

मुनंबम बंदरगाह से 24 समुद्री मील दूर हुई थी नौका के मुछआरों की एक नाव को टक्कर मारने की घटना.

(फाइल फोटो)

कोच्चि : मुनंबम बंदरगाह से 24 समुद्री मील दूर एक नौका के मुछआरों की एक नाव को टक्कर मारने की घ्रटना के बाद से लापता नौ मछुआरों में से एक मछुआरे का शव रविवार शाम बरामद किया गया. हादसा सात अगस्त को हुआ था.

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कल शाम बरामद हुए इस शव के साथ हादसे में मरने वाले मछुआरों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. 11 अगस्त को भी एक अन्य मछुआरे का शव बरामद किया गया था.

प्रवक्ता ने बताया कि कल बरामद किए गए शव को मुनंबम बंदरगाह के पास लाया गया. परिवार ने मछुआरे की पहचान कर ली है. अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए शव एर्नाकुलम जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया है. अन्य सात मछुआरों की तलाश अब भी जारी है.

Trending news