घाटे में था पति का कारोबार, पत्नी को नहीं हुआ बर्दाश्त और शुरू कर दिया ये काम
trendingNow1503984

घाटे में था पति का कारोबार, पत्नी को नहीं हुआ बर्दाश्त और शुरू कर दिया ये काम

महिला दो बच्चियों की मां है. उसने पुलिस को बताया कि उसके पति को कारोबार में घाटा हो गया.

घाटे में था पति का कारोबार, पत्नी को नहीं हुआ बर्दाश्त और शुरू कर दिया ये काम

कुड्डालूर: ऑनलाइन वीडियो को देखकर नोटों की कथित तौर पर फोटो कॉपी बनाने वाली एमबीए स्नातक महिला को यहां 2000 रुपये का नकली नोट बदलवाने की कोशिश में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गत शाम यहां महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 2,000, 500 और 200 रुपये के 69,700 रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए.

महिला दो बच्चियों की मां है .  उसने पुलिस को बताया कि उसके पति को कारोबार में घाटा हो गया जिसके बाद वित्तीय परेशानियों के चलते उसने नकली नोटों का गिरोह चलाया. पुलिस ने बताया कि महिला ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट बनाना सीखा और अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी में आए बिना एक फोटो कॉपी मशीन खरीदी. उसने यहां एक बस स्टैंड पर एक विक्रेता से फल खरीदते हुए 2,000 रुपये का नकली नोट बदलवाने की कोशिश की.

विक्रेता के दोस्त को जब शक हुआ तो वह पुलिस थाने गया जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को पता चला है कि महिला के पास 15 फर्जी एटीएम कार्ड भी हैं.  

Trending news