लगातार 5वें दिन दिल्ली में मिले रिकॉर्ड मरीज, कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 1400 के पार
Advertisement

लगातार 5वें दिन दिल्ली में मिले रिकॉर्ड मरीज, कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 1400 के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 4235 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बीते 24 घंटों में 29 मरीजों की मौत हो गई है. 

लगातार 5वें दिन दिल्ली में मिले रिकॉर्ड मरीज, कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 1400 के पार

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 4235 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बीते 24 घंटों में 29 मरीजों की मौत हो गई है. तेजी से कोरोना मामले बढ़ने के साथ ही राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर अब 1400 का आंकड़ा पार कर चुकी है. 

कब-कब मिले रिकॉर्ड मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, बीते एक दिन में करीब 50 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जिस कारण राज्य में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या अब 1488 कंटेनमेंट हो गई है. आपको बताते चलें कि सबसे पहले 09 सिंतबर को 4039 नए मामले आए थे. उसके बाद 10 व 11 सितंबर को 4308 और 4266 नए केस की पुष्टि हुई थी. शनिवार यानी 12 सिंतबर को दिल्ली में कुल 4321 नए मामले सामने आए थे, जो एक दिन में मिले केस की अब तक की सर्वाधिक संख्या है. और आज यानी 13 सितंबर को राजधानी में दर्ज हुए नए केस की संख्या 4235 है.

अब भी 28 हजार से ज्यादा एक्टिव केस मौजूद
दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 2,18,304 केस सामने आ चुके हैं. इसमें से 1,84,748 मरीज अभी तक इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. जबकि 4744 मरीजों की कोरोना से जंग हाने के कारण मौत हो गई है. फिलहाल दिल्ली में 28,812 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं. जिसमें से करीब 15,946 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. जबकि कई हजार लोग अस्पताल में भर्ती हैं. 

24 घंटों में 34023 मरीज हुई ठीक
विभाग ने बताया कि कोरोना मामले बढ़ने के साथ ही कोरोना के रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है. अब ये बढ़कर 84.62 पर पहुंच गया है. जिसके चलते बीते 24 घंटों में 3403 ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. इसके अलावा संक्रमण दर 10.2 पर पहुंच गया है. हालांकि अभी तक राहत की बात है कि कोरोना डेथ रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. वो अब भी 2.17 फीसदी पर बना हुआ है. 

एक दिन में 56,656 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट
दिल्ली सरकार की मानें तो पिछले कुछ समय में राज्य में रोजाना होने वाले कोरोना टेस्ट की संख्या में इजाफा किया गया है, जिसके चलते रोजाना रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि कुछ दिनों के अंदर ही स्थिति सामान्य हो जाएगी. आपको बताते चलें कि कोरोना की शुरुआत से अब तक दिल्ली में 21,39,432 टेस्ट किए गए हैं. वहीं बीते 24 घंटों की बात करें तो राज्य में 56,656 टेस्ट किए गए हैं. इसमें से 10,116 RTPCR टेस्ट और 46,540 एंटीजीन टेस्ट शामिल हैं.

VIDEO

Trending news