दिल्ली को मिला 450 बेड वाला नया कोविड अस्पताल, CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन
Advertisement

दिल्ली को मिला 450 बेड वाला नया कोविड अस्पताल, CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बुराड़ी में नव निर्मित अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन किया. बुराड़ी अस्पताल को 450 बेड के साथ शुरू किया जा रहा है. हालांकि यहां पर 700 बेड बनाए जाएंगे. 

दिल्ली को मिला 450 बेड वाला नया कोविड अस्पताल, CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज बुराड़ी में नव निर्मित अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन किया. बुराड़ी अस्पताल को 450 बेड के साथ शुरू किया जा रहा है. हालांकि यहां पर 700 बेड बनाए जाएंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोविड (COVID-19) मरीजों के इलाज के लिए बुराड़ी अस्पताल में 450 बेड और जुड़ गए हैं, इससे दिल्ली के निवासियों को इलाज काफी मदद मिलेगी और आने वाले समय में यह अस्पताल आसपास के लोगों की सेवा करेगा. 

केजरीवाल ने कहा, 'डॉक्टर्स, नर्सेज, केंद्र व दिल्ली सरकार, सभी के सहयोग से हमने कोरोना को नियंत्रित करने में विजय पाई है, लेकिन अभी हमने जीत हासिल नहीं की है.'

सीएम ने कहा कि बुराड़ी अस्पताल को अभी 450 कोविड बेड से शुरू किया जा रहा है. इस अस्पताल के 450 बेड के जुड़ जाने से दिल्ली में कोविड बेड की संख्या में भी वृद्धि हो गई है. दिल्ली के लोगों ने दिल्ली सरकार और केंद्र ने मिलकर कोरोना पर विजय पाई है, यह कहना तो सही है, लेकिन कोरोना की लड़ाई जीत ली है, यह कहना सही नहीं है.

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'पिछले एक महीने से कोरोना के केस कम हुए हैं, मृत्यु दर कम हुआ है, रिकवरी दर में वृद्धि हुई है और पॉजिटिविटी का औसत कम हुआ है. यह सभी लोगों की मेहनत की बदौलत हुआ है. इसके लिए मैं सभी डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ, अधिकारियों और जितने भी लोगों ने मेहनत की है, उन सभी को बधाई देना चाहता हूं. यह बुराड़ी अस्पताल आने वाले समय में यहां के लोगों की खूब सेवा करेगा. यह अस्पताल सही समय पर शुरू कर दिया गया है, जब हम कोरोना से जूझ रहे हैं. मुझे बहुत खुशी है कि यह 450 बेड जो नए जुड़े हैं, वह कोरोना की लड़ाई में दिल्ली के लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी.'

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार बुराड़ी में 700 बेड का अस्पताल बना रही है. एक माह पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अस्पताल का दौरा कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया था. कोविड-19 के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए थे. 

इस अस्पताल में हर तीसरे बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. इसके साथ 125 बेड पर सिलेंडर से ऑक्सीजन आपूर्ति की जाएगी.

ये भी देखें-

Trending news