दिल्ली में कम हो रहा कोरोना का असर, लगातार संक्रमण दर में आ रही कमी
Advertisement
trendingNow1750607

दिल्ली में कम हो रहा कोरोना का असर, लगातार संक्रमण दर में आ रही कमी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शनिवार को कहा कि बीते कुछ दिन से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी देखी गई है और अगले सप्ताह तक इसके अच्छे नतीजे सामने आएंगे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन (Satyendra Kumar Jain) ने शनिवार को कहा कि बीते कुछ दिन से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दर में कमी देखी गई है और अगले सप्ताह तक इसके अच्छे नतीजे सामने आएंगे. उन्होंने कहा, 'शुक्रवार को संक्रमण की दर 6.76 प्रतिशत रही. बीते दो-तीन दिन में यह सात प्रतिशत से नीचे रही है. पिछले सप्ताह यह लगभग 8 प्रतिशत थी. '

जैन ने कहा कि संक्रमण की कुल दर भी पहली बार 10 प्रतिशत से नीचे आ गई है. मंत्री ने कहा कि बीते 10-12 दिन में जांच की संख्या बढ़ने के चलते दिल्ली में पिछले दो-तीन दिन में कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी देखी गई है. उन्होंने कहा, 'अगले सप्ताह तक इसके अच्छे नतीजे सामने आने चाहिए.' 

ये भी पढ़ें:- चीन के लिए जासूसी करने वाला स्वतंत्र पत्रकार गिरफ्तार, ग्लोबल टाइम्स को भेजीं खुफिया जानकारियां

दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 4,127 नए मामले सामने आए जबकि 30 रोगियों की मौत हुई. लगभग 61,037 जांच की गईं और संक्रमण की दर 6.76 प्रतिशत रही. दिल्ली में शुक्रवार को, संक्रमण की कुल दर 9.83 प्रतिशत रही. मंगलवार को यह 10.05 प्रतिशत थी.

LIVE TV

Trending news