दिल्ली: कांस्टेबल ने पहले एक्सीटेंड में अपना पैर खो दिया, फिर कोरोना की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
Advertisement

दिल्ली: कांस्टेबल ने पहले एक्सीटेंड में अपना पैर खो दिया, फिर कोरोना की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

दिल्ली पुलिस में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और लगातार पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले रहा है. 

दिल्ली: कांस्टेबल ने पहले एक्सीटेंड में अपना पैर खो दिया, फिर कोरोना की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और लगातार पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले रहा है. अब दिल्ली के सीमापुरी ​थाने में तैनात कांस्टेबल विजय में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है और अब उनकी हालत गंभीर है. 

दरअसल, कॉन्स्टेबल विजय 22 मई को  बाइक से अपने घर राजस्थान जा रहे थे, तभी रेवाड़ी के पास एक्सीडेंट हो गया जहां उनके पैर पर एक वाहन चढ़ गया था. जिसके बाद घायल विजय को वहां की पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज से ठीक न होने के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स ट्रॉमा में एडमिट करवाया गया. जहां डॉक्टरों को इलाज के दौरान एक पैर काटना पड़ा है. लेकिन जब विजय का कोरोना टेस्ट करवाया गया तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अब कोरोना की वजह से उसकी हालत सीरियस है.

वहीं SHO नंदनगरी जो कोरोना से संक्रमित हैं, उन्हें मैक्स अस्पताल के ICU में रखा गया है. उनका इलाज चल रहा है.

ये भी देखें:

Trending news