मुंबई: लॉकडाउन के बावजूद चल रहे डांस बार पर छापा, 19 गिरफ्तार
Advertisement

मुंबई: लॉकडाउन के बावजूद चल रहे डांस बार पर छापा, 19 गिरफ्तार

मुंबई के गोरेगांव में, कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बावजूद संचालित किए जा रहे एक डांस बार पर शनिवार को पुलिस ने छापेमारी की. 

फ़ाइल फोटो

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) के गोरेगांव में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन (Lock Down) के बावजूद संचालित किए जा रहे एक डांस बार पर शनिवार को पुलिस ने छापेमारी की. जोन के पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) के विशेष दस्ते ने छापेमारी की. 

ये भी पढ़ें:- हाथरस केस की जांच अब सीबीआई के हाथ, SIT ने मांगा था 10 दिन का समय

जोन-11 के पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर ने कहा कि छापेमारी के दौरान 11 महिलाओं को बचाया गया जबकि 15 ग्राहकों और डांस बार के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया. उपायुक्त ने कहा कि बार बिना अनुमति के चलाया जा रहा था और हमारी जांच में सामने आया कि 'विशेष ग्राहकों' के लिए यह संचालन किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि बंगुर नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

LIVE TV

 

Trending news