हिमाचल प्रदेश के चम्बी गांव से नाबालिक लड़की का शव बरामद, पुलिस जांच है जारी
Advertisement

हिमाचल प्रदेश के चम्बी गांव से नाबालिक लड़की का शव बरामद, पुलिस जांच है जारी

पुलिस के उप महानिरीक्षक संतोष पटियाल ने बताया कि लड़की की पहचान ऊना जिले की एक नाबालिग के रूप में हुई है.

एक फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में चम्बी गांव से बरामद हुए लड़की के शव की पहचान कर ली गई है. पुलिस के उप महानिरीक्षक संतोष पटियाल ने बताया कि लड़की की पहचान ऊना जिले की एक नाबालिग के रूप में हुई है.

पाटियाल ने मीडिया को रविवार को बताया, ‘‘ हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही सच का पता लगा लेंगे.’’  पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चम्बी में शनिवार को लड़की का कंबल में लिपटा शव मिला था. 

पाटियाल ने शनिवार को बताया कि प्रत्यक्ष तौर पर लड़की की हत्या करने के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया गया. उन्होंने बताया एक फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं. आगे की जांच जारी है.

Trending news