मुंबई के आजाद मैदान में धू-धू कर जला आर्टिकल 370 और 35A रूपी रावण
Advertisement

मुंबई के आजाद मैदान में धू-धू कर जला आर्टिकल 370 और 35A रूपी रावण

कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 351 हटाए जाने के बाद देश में पहला दशहरा धूमधाम से मनाया गया. 

मुंबई के आजाद मैदान में धू-धू कर जला आर्टिकल 370 और 35A रूपी रावण

मुंबई: मुंबई के आजाद मैदान में मंगलवार को दशहरे के मौके पर रावण दहन का आयोजन किया गया. यहां दो अलग-अलग कार्यक्रमों में बीजेपी नेता राजपुरोहित और पूर्व कांग्रेसी नेता कृपाशंकर सिंह की मौजूदगी में रामलीला का समापन किया गया. कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 351 हटाए जाने के बाद देश में पहला दशहरा धूमधाम से मनाया गया. मुंबई में रावण दहन को इसी विषय से जोड़कर दर्शाया गया. अनुच्छेद 370 और 35a के रूप में जम्मू कश्मीर में मौजूद सालों पुरानी बुराई का खात्मा कर जिस तरीके से मोदी सरकार और खासतौर से गृह मंत्री अमित शाह ने अच्छाई की जीत हासिल की वैसे ही इस रावण दहन को भी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बताया गया.

इस मौके पर आयोजक एडवोकेट पांडे ने कहा कि "21वीं सदी में जब युवा पीढ़ी मोबाइल फोन और इंटरनेट के दलदल में फंसी है ऐसे में रामलीला आयोजन करने की पुरानी परंपरा को जारी रखना बेहद जरूरी है. रामलीला की जगह युवाओं में खासतौर से बच्चों में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और उनसे जुड़े संस्कार की शिक्षा देना वक्त की मांग है."

Trending news