ईडी की ओर से गिलानी के पास से 6.90 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : जम्मू और कश्मीर के अलगावावादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और यासीन मलिक पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने गिलानी पर 14.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक गिलानी पर यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में की गई है. उन पर अवैध रूप से 10 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 6.90 लाख रुपये) रखने का आरोप है. ईडी की ओर से गिलानी के पास से 6.90 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं.
वहीं प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि ईडी ने ऐसी ही कार्रवाई यासीन मलिक पर भी की है. अलगाववादी नेता और जेकेएलएफ के पूर्व चेयरमैन यासीन मलिक के पास से भी विदेशी मुद्रा बरामद की गई है. यासीन मलिक के खिलाफ अभी कानूनी कार्रवाई जारी है.