चुनाव आयोग का मानना है कि आधार कार्ड से मतदाता सूची से जोड़ने पर डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र में कमी आएगी.
Trending Photos
नई दिल्ली : आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी) से जोड़ने के मामले में चुनाव आयोग ने कानून मंत्रालय को पत्र लिखा है. चुनाव आयोग की ओर से पत्र के जरिये जनप्रतिनिधित्व कानून और आधार से जुड़े कानून में संशोधन की मांग की गई है. चुनाव आयोग का मानना है कि आधार कार्ड से मतदाता सूची से जोड़ने पर डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र में कमी आएगी.
देखें LIVE TV
बता दें कि चुनाव आयोग हमेशा से इसी पक्ष में रहा है कि मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ा जाए. इस संबंध में चुनाव आयोग हर आवश्यक कदम उठाने की कोशिश कर रहा है. चुनाव आयोग का मानना है कि आधार कार्ड से वोटर आईडी लिंक हो जाने पर चुनावों में फर्जी मतदान में कमी आएगी.