मलकानगिरी के बोंडाघाटी में मुठभेड़ में एक जवान शहीद और एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
मलकानगिरी: ओडिशा के मलकानगिरी इलाके में सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई है. मलकानगिरी के बोंडाघाटी में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षालों के जवान शहीद हो गया है और एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सुबह डीवीएफ (डिविजनल वॉल्यूनेंट्री फोर्स) और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) सर्चिंग के लिए निकली थी. इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी.
फिलहाल मौके पर एसपी मौके पर पहुंच गए हैं. मुठभेड़ अभी भी जारी है इसलिए जवानों के वापस लौटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.