Coronavirus: शरीर का तापमान चेक करने वाला इंफ्रारेड थर्मामीटर क्यों बन गया सिरदर्द!
Advertisement

Coronavirus: शरीर का तापमान चेक करने वाला इंफ्रारेड थर्मामीटर क्यों बन गया सिरदर्द!

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोई भी दफ्तर या स्टोर जो सबसे पहला कदम उठाता है. वह होता है सभी लोगों का टेंपरेचर चेक करना.

Coronavirus: शरीर का तापमान चेक करने वाला इंफ्रारेड थर्मामीटर क्यों बन गया सिरदर्द!

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोई भी दफ्तर या स्टोर जो सबसे पहला कदम उठाता है. वह होता है सभी लोगों का टेंपरेचर चेक करना और इसके लिए इंफ्रारेड थर्मामीटर का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन अब यही इंफ्रारेड थर्मामीटर लोगों के लिए ​सिरदर्द ही बन गया है. 

आजकल बहुत से लोग यह शिकायत कर रहे हैं कि वह जब भी बाहर से अपने दफ्तर या किसी स्टोर पर पहुंचते हैं तो इंफ्रारेड थर्मामीटर द्वारा जब उनके शरीर का तापमान मापा जाता है तो वह ज्यादा आता है जिसकी वजह से उनको परिसर के अंदर एंट्री नहीं मिलती और लोगों को बहुत देर तक बाहर खड़ा होना पड़ता है, इस इंतजार में कि दोबारा चेक करने पर उनके शरीर का तापमान सामान्य आएगा.

ये भी देखें:

Trending news