गुजरात में 1 से 5 रुपए किलो के दाम से किसान बेच रहे सब्ज़ियां
Advertisement

गुजरात में 1 से 5 रुपए किलो के दाम से किसान बेच रहे सब्ज़ियां

इनके अलावा दिल्ली में 80-100 रुपये किलो मिलने वाली ग्वार फली 50 रुपये किलो में मिल रही है.

फाइल फोटो

राजकोट: देशभर में जहां सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं गुजरात में सब्जियों के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. गुजरात के राजकोट जिले से खबर आ रही है कि वहां सब्जियों के थोक भाव में इतनी गिरावट देखने को मिल रही है जितनी आप सोच भी नहीं सकते हैं. जी हां यहां पत्ता गोभी (Cabbage) एक से 2 रुपये किलो मिल रही है. वहीं फूलगोभी (Cauliflower) का भी यही दाम हैं. दिल्ली में 40 से 50 रुपये किलो मिलने वाले टमाटर के रेट जानकर तो आप हैरान ही रह जाएंगे. यहां किसान टमाटर 4 से 5 किलो में बेच रहे हैं.

जरा इन पर भी डालें नजर...
- खीरा 3 से 5 रुपए किलो 
- लौकी 3 से 5 रुपये किलो 
- बैगन 5 से 6 रुपये किलो 
-  गाजर: 5 से 10 रुपए किलो 

इनके अलावा दिल्ली में 80-100 रुपये किलो मिलने वाली ग्वार फली 50 रुपये किलो में मिल रही है. भिन्डी का रेट 35 रुपये किलो है.  किसान करेला को 25 से 30 रुपए और दिल्ली में 80 रुपये किलो मिलने वाली हरी मिर्च को 10 रुपये किलो में बेच रहे हैं.  

Trending news