VIDEO: कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने महिला से की 'अभद्रता', माइक के चक्‍कर में खि‍ंच गई चुन्‍नी
topStories1hindi493313

VIDEO: कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने महिला से की 'अभद्रता', माइक के चक्‍कर में खि‍ंच गई चुन्‍नी

2016 में भी सिद्धारमैया एक व‍िवाद में फंस गए थे. उस समय वह कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री थे. इसी दैरान मंच पर एक मह‍िला ने उनके गाल पर क‍िस कर ल‍िया था.

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया पर एक महिला के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है. ये मामला कर्नाटक के मैसुरु का बताया जा रहा है. दरअसल ये महिला सिद्धारमैया से उनके विधायक बेटे की शिकायत करने पहुंची थी. इसी दौरान ये वाकया सामने आया. इस घटना का वीडियो सामने आते ही इस मामले में सिद्धारमैया की आलोचना शुरू हो गई है.


लाइव टीवी

Trending news