राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2019: अंतिम दिन तक 14 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा
Advertisement

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2019: अंतिम दिन तक 14 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा

आपको बता दें कि उम्मीदवारों के दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 01 अक्टूबर को की जाएगी. वहीं, उम्मीदवार 3 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. 

इन 2 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होने जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो)

जयपुर: राजस्थान में 2 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा उपचुनाव के दौरान नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख तक 14 उम्मीदवारों ने 21 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इस दौरान खींवसर में 5 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन पत्र और झुंझुनूं की मंडावा विधानसभा क्षेत्र से 9 उम्मीदवारों ने 12 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने एक प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 21 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि नामांकन के साथ संलग्न किए जाने वाले शपथ पत्र आमजन की सूचनार्थ विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं. 

आपको बता दें कि उम्मीदवारों के दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 01 अक्टूबर को की जाएगी. इस दौरान उम्मीदवार 3 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. प्रदेश की इन 2 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होने जा रहा है. इन सीटों पर 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.

Trending news