गहलोत सरकार ने 2017 बैच के 11 आईएएस को दी पोस्टिंग, 8 आरएएस को किया एपीओ
Advertisement
trendingNow1584946

गहलोत सरकार ने 2017 बैच के 11 आईएएस को दी पोस्टिंग, 8 आरएएस को किया एपीओ

वहीं 8 आरएएस को एपीओ किया गया है. इनमें आरएएस कैलाश चंद्र, महावीर प्रसाद नायक, दौलत राम, सुरेश खटीक, श्यामा राठौड़, विनोद कुमार, अर्पिता सोनी और भूपेंद्र यादव को एपीओ कर दिया गया है.

8 आरएएस को एपीओ किया गया है.

जयपुर: गहलोत सरकार ने 2017 बैच के 11 आईएएस अफसरों को ट्रेनिंग से लौटने पर पोस्टिंग दी है. इन अफसरों को उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम लगाया गया है. सरकार ने 8 RAS अफसरों को एपीओ भी कर दिया है. 

11 IAS को दी गई है पोस्टिंग. यह आदेश कार्मिक विभाग द्वारा जारी किया गया है. इनमें आईएएस श्वेता चौहान को एसडीएम शाहपुरा, तेजस्वी राणा को एसडीएम चित्तौड़गढ़, उत्सव कौशल को एसडीएम कुम्हेर भरतपुर, अवधेश मीणा को भीनमाल जालौर, अक्षय गोदारा को मावली उदयपुर, गौरव सैनी को रतनगढ़ चूरू, सुशील कुमार को राजसमंद, देवेंद्र कुमार को किशनगढ़ अजमेर, रिया केजरीवाल को बीकानेर उत्तर, श्रीनिधि बीटी को पाली और सौम्या झा को गिर्वा उदयपुर में पोस्टिंग दी गई है. 

वहीं 8 आरएएस को एपीओ किया गया है. इनमें आरएएस कैलाश चंद्र, महावीर प्रसाद नायक, दौलत राम, सुरेश खटीक, श्यामा राठौड़, विनोद कुमार, अर्पिता सोनी और भूपेंद्र यादव को एपीओ कर दिया गया है.

Trending news