गाजियाबाद में CMO ऑफिस के 2 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
Advertisement

गाजियाबाद में CMO ऑफिस के 2 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के ऑफिस में काम करने वाले दो कर्मचारी COVID-19 पॉजिटिव पाए गए.

प्रतीकात्मक फोटो

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच शनिवार को गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के ऑफिस में काम करने वाले दो कर्मचारी COVID-19 पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद CMO ऑफिस को सील कर दिया गया.

बता दें कि शनिवार तक गाजियाबाद में कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा 797 तक पहुंच गया है. जिसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 429 है.

वहीं पिछले 24 घंटे में देश में COVID-19 के 14,516 नए मामले सामने आए. एक दिन में ये कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या चार लाख के करीब हो गई है. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है, वहीं मौत के 375 नए मामलों के साथ अब तक 12,948 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- कॉन्स्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत, जानें क्या है पूरा मामला

ये वीडियो भी देखें-

Trending news