कश्मीर का हाल जानने दौरे पर निकले राज्यपाल मलिक, बोले- 'लोगों को ईद मनाने के लिए दी जाएगी छूट'
Advertisement
trendingNow1561099

कश्मीर का हाल जानने दौरे पर निकले राज्यपाल मलिक, बोले- 'लोगों को ईद मनाने के लिए दी जाएगी छूट'

राज्यपाल ललडेड और जीबी पंत अस्पताल भी पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाओं का जायजा लिया और अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके साथ आए तीमारदारों से बातचीत की.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अस्पताल में मरीजों से भी मुलाकात की (फोटो साभारः ANI)

नई दिल्लीः भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक घाटी का हाल जानने के लिए दौरे पर निकले. जहां उन्होंने श्रीनगर के रावलपोरा, जवाहर नगर, सोनवार, रामबाग और राजबाग इलाके का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर शहर की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान राज्यपाल ललडेड और जीबी पंत अस्पताल भी पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाओं का जायजा लिया और अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके साथ आए तीमारदारों से बातचीत की.

इस दौरान राज्यपाल मलिक ने अस्पताल प्रबंधन को एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए. वहीं शहर की स्थितियों पर बात करते हुए राज्यपाल मलिक ने मीडिया से कहा कि, 'शहर के दो अस्पताल गया, जहां मरीजों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं. जीबी पंत अस्पताल में परिजन बच्चे के लिए एंबुलेंस की मांग कर रहे थे, उसी समय उसे अरेंज करवा दिया. अस्पतालों में राउंड द क्लॉक सर्विस है. शहर के किसी भी अस्पताल में तनावपूर्ण स्थिति नहीं है.'

देखें लाइव टीवी

उन्होंने आगे कहा कि 'एयरपोर्ट के पास भी दो बसें लगाई गई हैं, लंगर लगाए गए हैं. ईद के लिए ढाई लाख बकरों का इंतजाम किया गया है. मंडियों में भी लोगों की आवाजाही है और राशन और पेट्रोल का भी अच्छा-खासा स्टॉक हमारे पास है. वहीं एलपीजी की रेगुलर सप्लाई हो रही है. केरोसिन ऑइल का स्टॉक भी 60 दिनों का है. वहीं बिजली, पानी और साफ-सफाई के लिए 1600 कर्मचारियों को लगाया गया है, जो अपना काम अच्छे से कर रहे हैं.'

कश्मीर के हालातों पर चर्चा करते हुए राज्यपाल मलिक ने कहा कि , 'पूरे कश्मीर में 10 हजार से ज्यादा सेना के जवान ड्यूटी कर रहे हैं और आस-पास के इलाकों में नजर बनाए हुए हैं. वहीं शहर के अधिकतर एटीएम काम कर रहे हैं और जिनमें प्रॉब्लम आ रही है उनकी जांच कर ली गई है. बंद पड़े एटीएम एक-दो दिन में काम करने लगेंगे. इसके अलावा डेली वेजेस की एक महीने की सैलेरी भी रिलीज कर दी गई है. उत्तर प्रदेश और बिहार से करीब 40 हजार मजदूरों के ईद पर जाने के लिए सभी इंतजाम कर दिए गए हैं.'

गुजरात के एक बिल्डर ने पीएम मोदी को लिखा- 'कश्मीर में जमीन खरीदना चाहता हूं'

ईद मनाने के लिए स्थानीय लोगों को छूट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि, 'ईद के लिए मुकम्मल तैयारियां की जा रही हैं. पूरे शहर का जायजा लिया है, जुम्मे की नमाज भी शांति से हुई. एक मस्जिद में तो 4000 लोग आए थे, कहीं कोई घटना नहीं हुई. उम्मीद है कि हालात बहुत जल्दी सामान्य हो जाएंगे. ईद मनाने के लिए भी लोगों को छूट दी जाएगी.' इसके साथ ही राज्यपाल मलिक ने कश्मीरियों को ईद की मुबारकबाद भी दी.

Trending news