गुजरात: राज्यसभा चुनाव से कांग्रेस छोड़ने वाले 5 पूर्व विधायकों ने थामा BJP का दामन
Advertisement

गुजरात: राज्यसभा चुनाव से कांग्रेस छोड़ने वाले 5 पूर्व विधायकों ने थामा BJP का दामन

राज्‍यसभा चुनाव से पहले इस्‍तीफा देने वाले कांग्रेस के आठ में से पांच पूर्व विधायकों ने आज भाजपा का दामन थाम लिया. 

फोटो साभार- ANI

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) से कांग्रेस (Congress) के पांच पूर्व विधायक शनिवार को भाजपा (BJP) में शामिल हो गये. राज्‍यसभा चुनाव से पहले इस्‍तीफा देने वाले कांग्रेस के आठ में से पांच पूर्व विधायकों ने आज भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष जीतू वाघाणी ने पांचों पूर्व विधायकों को केसरिया खेस पहनाकर पार्टी में उनका स्‍वागत किया. 

बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक सोमाभाई कोली पटेल, अबडासा पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह जाडेजा, गढडा पूर्व विधायक प्रवीण मारु, धारी पूर्व विधायक जेवी काकडिया तथा डांग पूर्व विधायक मंगल गामित ने 15 मार्च 2020 में विधानसभा से इस्‍तीफा दिया था. इसके बाद कांग्रेस ने अपने सभी विधायक जयपुर राजस्‍थान के एक रिसॉर्ट में भेज दिए थे. जिन्हें कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के चलते गुजरात वापस आना पड़ा था.

इसी दौरान जून के प्रथम सप्‍ताह में कपराडा से विधायक जीतू चौधरी, मोरबी से विधायक ब्रजेश मेरजा तथा करजण से विधायक अक्षय पटेल ने इस्‍तीफा दे दिया, जिससे राज्‍यसभा चुनावमें भाजपाने अपनी तीसरी सीट भी आसानी से जीत ली. आज दोपहर प्रद्युम्न सिंह जाडेजा, ब्रजेश मेरजा, अक्षय पटेल, जेवी काकडिया तथा जीतू चौधरी भाजपा में शामिल हो गए. बताते चलें कि पूर्व विधायक मंगल गामित, प्रवीण मारु व सोमा भाई के भी भाजपा में शामिल होने की संभावना है. हालांकि उन्‍होंने अभी तक इसके कोई संकेत नहीं दिए हैं.

ये भी पढ़ें:- OMG: बिना हाथ-पैर वाली बच्‍ची का जन्‍म, डॉक्‍टर भी रह गए हैरान

Trending news