गुजरात: जमीनी विवाद को लेकर कांग्रेस विधायक पर हमला
Advertisement

गुजरात: जमीनी विवाद को लेकर कांग्रेस विधायक पर हमला

कांग्रेस विधायक पर उस वक्त हमला हुआ जब वह कोर्ट से घर जा रहे थे. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

अहमदाबाद: ठासरा के कांग्रेस विधायक कांतीभाई परमार समेत तीन लोगों पर हमला हुआ है. नडियाद के सेशंस कोर्ट के कैंपस के बाहर 8 से अधिक लोगों द्वारा ये हमला किया गया है.

विधायक पर जिस समय हमला हुआ वह कोर्ट से घर जा रहे थे. हमले में विधायक के वकील और उनके दोस्त को चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि यह हमला जमीनी विवाद के चलते हुआ है. 

घटना शुक्रवार दोपहर की है. खेड़ा के ठासरा तहसील के विधायक कांतिभाई उनके वकील अशोकभाई और डॉक विजयभाई के साथ नडियाद कोर्ट में एक केस के सिलसिले में गए थे. 

दोपहर 12 बजे वे जब कोर्ट से बाहर निकल कर जा रहे थे की अचानक 2  बाइक उनकी कर के सामने आकर रुक गई. जैसे ही विधायक के ड्राइवर ने कार रोकी अचनाक से कुछ लोग वह आ पहुंचे उन्होंने विद्यायक की कार पर हमला कर दिया. हमले में दो लोगों को चोटें आई हैं. 

पिछले कुछ दिनों से डाकोर की एक जमीन के लिए विद्याक और नदियाड नगर पालिका के पूर्व काउंसिलर भानु भरवाड़ के बीच तनाव चल रहा था. उसी जमीन को लेकर शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई जिसके लिए विद्यायक और उनके वकील कोर्ट में आए थे. 

Trending news