VIDEO : कार के शीशों पर काली फिल्म लगा कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे हार्दिक पर 600 रु. का जुर्माना
Advertisement

VIDEO : कार के शीशों पर काली फिल्म लगा कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे हार्दिक पर 600 रु. का जुर्माना

अहमदाबाद में पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में पटेल नेता हार्दिक पटेल को नियम तोड़ना भारी पड़ गया. इसके लिए उन पर जुर्माना भी ठोक दिया गया.

VIDEO : कार के शीशों पर काली फिल्म लगा कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे हार्दिक पर 600 रु. का जुर्माना

नई दिल्ली : पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल को पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में कानून तोड़न महंगा पड़ गया. दरअसल हार्दिक पटेल इसी महीने यानी 25 अगस्त से सरकार के खिलाफ धरना देने की तैयारी कर रहे हैं. इसकी इजाजत लेने के लिए वह शुक्रवार को अहमदाबाद में पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में पहुंचे. लेकिन वह जिस कार में वहां पहुंचे, उसके शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी.

उन्हें यही गलती महंगी पड़ गई. नियम के मुताबिक किसी भी वाहन पर काली फिल्म चढ़ाना नियमों के खिलाफ है. उनकी इस गलती के लिए अहमदबाद पुलिस ने उन पर 600 रुपए का जुर्माना लगा दिया. इसके साथ ही वहीं पर उनकी गाड़ी की फिल्म उतार दी गई. गौरतलब है कि कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाना अपराध की श्रेणी में आता है.

इधर हार्दिक पटेल ने कहा, वह अपने उपवास के लिए मंजूरी  लेने के  लिए कमिश्नर ऑफिस आए थे. हमने पुलिस से सहयोग की मांग की है. हम शनिवार तक अपना पूरा कार्यक्रम कमिश्नर की टेबल  पर पहुंचा देंगे. इस कार्यक्रम में हम पुलिस का सहयोग चाहते हैं.

Trending news