सुषमा स्वराज के निधन पर हरसिमरत कौर ने साझा की पुरानी तस्वीर, बोलीं- 'मैंने बड़ी बहन को खो दिया'
Advertisement
trendingNow1559941

सुषमा स्वराज के निधन पर हरसिमरत कौर ने साझा की पुरानी तस्वीर, बोलीं- 'मैंने बड़ी बहन को खो दिया'

हरसिमरत कौर ने सुषमा स्वराज के साथ की एक पुरानी तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में उनके पति सुखबीर बादल लाल रंग का पारंपरिक फुलकारी वाला हाथ का पंखा पकड़े और सुषमा और हरसिमरत हंसती हुई दिख रही हैं.

 @HarsimratBadal_

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बुधवार को कहा कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से देश ने एक महान नेता और उन्होंने अपनी बड़ी बहन को खो दिया है. हरसिमरत ने ट्वीट किया, "आज भारत ने एक महान नेता, विश्व ने एक आर्दश इंसान और मैंने एक बड़ी बहन को खो दिया."

सुषमा के साथ ही अपनी और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व अपने पति सुखबीर बादल की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कहा, "पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के जाने से खाली हुई जगह को कभी नहीं भरा जा सकता. 'वाहेगुरु' उन्हें शांति दें और अपनी शरण में आश्रय दें."

साझा की गई तस्वीर में सुखबीर लाल रंग का पारंपरिक फुलकारी वाला हाथ का पंखा पकड़े और सुषमा और हरसिमरत हंसती हुई दिख रही हैं.

 

Trending news