फरीदाबाद बॉर्डर सील, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों के लिए भी तय की गई समय सीमा
Advertisement

फरीदाबाद बॉर्डर सील, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों के लिए भी तय की गई समय सीमा

फरीदाबाद जिले से लगने वाले तमाम बॉर्डर्स आज से सील कर दिए गए. फरीदाबाद जिला उपायुक्त ने आधिकारिक रूप से आदेश दिए जिसके बाद 28 अप्रैल से ये नियम लागू हो गया है.

फरीदाबाद बॉर्डर सील, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों के लिए भी तय की गई समय सीमा

फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले से लगने वाले तमाम बॉर्डर्स आज से सील कर दिए गए. फरीदाबाद जिला उपायुक्त ने आधिकारिक रूप से आदेश दिए जिसके बाद 28 अप्रैल से ये नियम लागू हो गया है. फरीदाबाद और दिल्ली के लिहाज से ये बड़ी खबर है. 

इसके तहत फरीदाबाद के अन्य जिलों और राज्यों से लगने वाले बॉर्डर को सील करने का आदेश दिया गया है. रोहतक से लगने वाले अन्य जिलों के बॉर्डर भी सील कर दिए गए हैं.

रोहतक डीसी ने भी इसे लेकर आधिकारिक आदेश दिए हैं. फरीदाबाद जिला उपायुक्त ने आसपास के जिलों से और दिल्ली से कोराना के खतरे को देखते हुए ये आदेश दिया है.

नए नियमों के मुताबिक, 29 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक ही डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, कॉलेज बैंक कर्मियों को पहचान पत्र दिखाकर फरीदाबाद में एंट्री करने की छूट मिली. दोपहर के बाद दिल्ली में काम करने वाले डॉक्टर, बैंक कर्मी और पुलिस वाले भी फरीदाबाद में नहीं घुस सके. सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा जारी पास से ही मिलेगी सील बॉर्डर में एंट्री हो पाएगी. फरीदाबाद बॉर्डर 3 मई तक सील रहेगा.

ये भी देखें:

Trending news