हाथरस केस: दो ऑडियो टेप वायरल- मुआवजा 50 लाख दिलाने का जिक्र, कांग्रेस पर उठे सवाल
Advertisement

हाथरस केस: दो ऑडियो टेप वायरल- मुआवजा 50 लाख दिलाने का जिक्र, कांग्रेस पर उठे सवाल

इन ऑडियो टेप में कोई पीड़िता के परिजन से कह रहा है कि राहुल और प्रियंका गांधी के आने के बाद ही बयान देना है. 

हाथरस केस: दो ऑडियो टेप वायरल- मुआवजा 50 लाख दिलाने का जिक्र, कांग्रेस पर उठे सवाल

नई दिल्‍ली: हाथरस केस में दो नए ऑडियो टेप सामने आए हैं. इनमें पीड़िता के परिजनों से बातचीत का जिक्र है. एक में पीड़िता के भाई संदीप से बातचीत का जिक्र है. इन ऑडियो टेप में कोई पीड़िता के परिजन से कह रहा है कि राहुल और प्रियंका गांधी के आने के बाद ही बयान देना है. दोनों नेता दिल्‍ली से आ रहे हैं. ये भी कहा जा रहा है कि 25 लाख रुपये में फैसला मत कर लेना. 50 लाख रुपये हम देंगे.

इन ऑडियो के खुलासे से ये साफ होता है कि इस संवेदनशील मामले में भी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम किया गया. इन ऑडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. ZEE NEWS दोनों ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता. 

यहां पेश है दोनों ऑडियो की बातचीत के अंश:

ऑडियो-1

संजय: हैलो, संजय बोल रहा हूं भैया
आदमी: संदीप कहां है. उसका फोन नहीं लग रहा. उससे बात कराओ.
आदमी: हैलो, संदीप क्या हुआ
संदीप: कुछ नहीं वो एसआईटी टीम आई हुई है.
आदमी: ठीक है, वो तीन बंदे आए होंगे. 
संदीप: हां
आदमी: अभी ऐसा है कि कोई भी कहीं लेकर जाए तो जाना नहीं. अभी प्रियंका गांधी घर आएंगी. कोई कहे कि हाथरस जाना है, यहां जाना है वहां जाना है. कहीं भी नहीं जाना. जब वो आएं तो बताना कि पुलिस वाले मीडिया और हमारे रिलेटिवों को आने नहीं दे रहे हैं. ये हमारे प्रोटेक्शन में लगा रखे हैं या ठाकुर के प्रोटेक्शन में लगा रखे हैं. इन सब को सब कुछ बताना जो भी तुम्हारे साथ हुआ है.
संदीप: ये बोल दूंगा कि काफी डरे हुए थे और अधिकारियों ने दबाव बनाया हुआ था पहले उन पर.  
आदमी: क्या डराया था
संदीप: पता नहीं काफी डरे हुए थे. बहुत ज्यादा अधिकारियों से डरे हुए थे.
आदमी: डराया था तो कुछ बोला भी होगा कि परिवार वालों को मार देंगे या कुछ और. 
संदीप: पता नहीं यह कह रहे थे कि मैं काफी डर गया था. वो जब मीडिया के सामने बोल रही थी तब भी बहुत डरी हुई थी. 
आदमी: अब बोलना कि हमें कमजोर तो यही कर रहे हैं. ठीक है. मैं यहां से किसी मीडिया का जुगाड़ करता हूं और जब आए तो बताना हमारे ऊपर जबर्दस्‍ती मुआवजा लेने का दबाव बनाया गया. हम कोई मुआवजा नहीं लेना चाहते थे.  
संदीप: वो कुछ नहीं बोल पा रहे हैं बहुत ज्यादा डरे हुए हैं. 
आदमी: अब तो घर में कोई भी नहीं होगा.
संदीप: एसआईटी टीम बैठी है अंदर
आदमी: कौन कौन बैठा है अंदर
संदीप: मैं, संजय भैया, पापा और दो लोग और होंगे. 
आदमी: अच्छा
संदीप: कांग्रेस पार्टी वाले भी हैं. 
आदमी: ठीक है अब कहीं भी नहीं जाना. प्रियंका गांधी घर आएंगी और बताना है जबरन हमारे ऊपर प्रेशर बनाया और उसकी वीडियो बनानी है.

WATCH: VIDEO

ऑडियो-2
ए/ बी पार्टी

बी-(लड़की) .. भईया फोन क्यों न उठा रहे
ए-अरे पुलिस वाले, डीएम आ गये हैं, बात कर रहे हैं
बी-भईया मम्मी को फोन दे दो कैसे भी करके
ए-बात बता कोई बात हो तो
बी-अरे किस्त वाले खड़े हैं. मम्मी बात कर लेगी. तुम्हारे दोनों के तीनों के फोन स्विच ऑफ जा रहे हैं. फोन न लग रहे हैं.
ए-न अब स्विच ऑफ नहीं है. मैंने चालू कर लिया फोन
बी- बात कर लेना फोन स्विच ऑफ जा रहा है. सुबह से फोन नहीं लग रहा है और कह रही हूं मैं फैसला मत कर लेना. सब राजी हैं धर्मवीर चाचा का फोन आया. मुझसे कह रहे हैं लाली किसी भी हालत में फैसला मत कर लियो.
ए- हां, फैसला नहीं कर रहे
बी- राहुल और सिसोदिया आ रहे हैं. आने नहीं दे रहे हैं. रोक लिया है वो पैदल आ रहे हैं. वो नोएडा में प्रियंका भी आ रही हैं. लड़ाई-झगड़े में पुलिस वालों ने रोक रखा है. टीवी पर दिखा रहे है. चाचा का फोन आया मना कर दिया.  मोदी कह रहे हैं कि 25 लाख रुपये में फैसला कर ले. चाचा कह रहे हैं. फैसला मत कर लिए. एक और कोई लड़का है, कह रहा है फैसला मत होने दिये. मैं 25 लाख के बदले 50 लाख दूंगा पर फैसला नहीं होने दो. कोई नेता है फैसला मत होने दियो, मना कर रहा है.
ए-ठीक है. मैं अभी बात कर रहा हूं. बाद में बात करूंगा.
बी-फ्री हो जाये तो भईया जरूर बात करा देना.
ए-ठीक है बात करवा दूंगा.
बी-किसी का फोन नहीं लग रहा. दूसरी ओर से ही बात करवा देना. किसी ने फोन ही नहीं उठाया. एक बार उठाया उसने बात ही नहीं करवाई. बात करवा दियो.

Trending news